(न्यूज़लाइवनाउ-Punjab) पंजाब में एक हैरान करने वाला मामला सामनेआया है जिसमें 21 लोगों की शराब पीने से हो गई मौत।
ये मामला पंजाब के अमृतसर का है जहा पे जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई है। जहरीली शराब काण्ड में किसी ने अपना पति खोया तो किसी ने अपना बेटा। मामला अमृतसर के कस्बा मजीठा का है जहा लोगों के रो-रो कर बुरे हाल है।
मृतकों के नामों की सूचि:
- गांव मराड़ी कला – मेजर सिंह, परमजीत सिंह, तसबीर सिंह, सुखविंदर सिंह, सरबजीत सिंह
- गांव पतालपुरी – रोमी और गंजू राम
- गांव थरैयावा – करनैल सिंह, अजीत सिंह, जोगिंदर सिंह
- गांव भंगाली कला – इकबाल सिंह, रमनदीप सिंह, रोबिनजीत सिंह, बलबीर सिंह, राजा
- गांव तलवंडी कुम्मन – अमरपाल सिंह
- गांव करनाला – काका
- गांव करनाला – गगन
- गांव भंगाली कला – सतपाल सिंह और जोगिंदर सिंह
दी गई सूचि के अलावा 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस प्रशाशन ने जहरीली शराब कांड मामले में 10 आरोपियों को हिरासत में लिया और साथ ही मजीठा के डीएसपी अमोलक सिंह और थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर अवतार सिंह को ससपेंड किया लापरवाही करने के लिए। मुख्यमंत्री भगवत सिंह ने परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा और साथ ही सरकारी नौकरी देने का वादा किया।
जहरीली शराब कांड मामले के आरोपियों की सूचि:
- साहिब सिंह
- प्रभजीत सिंह
- कुलबीर सिंह
- निंदर कौर
- साहिब सिंह
- गुरजंट सिंह
- अरुण उर्फ काला
- सिकंदर सिंह उर्फ पप्पू
- पंकज कुमार उर्फ साहिल
- अरविंद कुमार
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.