Rajasthan: गौशाला को लेकर मंत्री मदन दिलावर के बयान पर बवाल, कांग्रेस ने घेरा, “मैं गौशाला के खिलाफ”

(न्यूज़लाइवनाउ-Rajasthan) राजस्थान के मंत्री मदन दिलावर के गौशालाओं को लेकर दिए गए बयान के बाद विवाद तेज हो गया है। विपक्ष ने बीजेपी पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है।

राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर के एक बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे यह कहते नजर आ रहे हैं कि वे “अलग सोच वाले व्यक्ति हैं” और “गौशालाओं के पक्ष में नहीं हैं।”

वायरल हो रहा यह वीडियो 17 जून को पाली जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद का बताया जा रहा है। इसमें मंत्री मदन दिलावर को राज्य सरकार के अन्य मंत्रियों अविनाश गहलोत और ओटाराम देवासी के साथ अनौपचारिक बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। बातचीत के दौरान उन्होंने स्वयं को गौशालाओं के प्रति असहमत बताया।

इस वीडियो को बुधवार, 18 जून को राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर साझा किया। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा, “गौ माता का अपमान – आखिर कब तक सहेगा राजस्थान?” साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता एक तरफ गौ माता के नाम पर वोट मांगते हैं, जबकि दूसरी ओर उनके प्रति असंवेदनशील रवैया अपनाते हैं।

मंत्री मदन दिलावर ने दी सफाई, बताया वीडियो भ्रामक

राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने वायरल हो रहे वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे पूरी तरह भ्रामक बताया है। उनका कहना है कि यह वीडियो तोड़-मरोड़ कर, संदर्भ से हटाकर एडिट किया गया है और इसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे गौशालाओं के पूरी तरह खिलाफ नहीं हैं, बल्कि जिस संदर्भ में उन्होंने बात कही, वह गौसेवा की परंपरा को लेकर थी।

मंत्री दिलावर ने कहा कि जैसे अनाथालय एक सामाजिक मजबूरी में बनाए जाते हैं, वैसे ही गौशालाएं भी एक बाध्यता बन गई हैं। उनका मानना है कि गोमाता की सेवा गौशालाओं में नहीं बल्कि सनातन संस्कृति के अनुसार घरों और आश्रमों में होनी चाहिए, जहां उन्हें परिवार का हिस्सा मानकर सेवा दी जा सके। उन्होंने दावा किया कि स्वयं उन्होंने अपने घर में दो गाएं पाल रखी हैं और वे उनकी सेवा करते हैं। दिलावर ने कहा कि वायरल वीडियो अगर पूरा दिखाया जाए तो स्पष्ट हो जाएगा कि उनकी मंशा गौशालाओं को लेकर नकारात्मक नहीं थी।

कांग्रेस पर आरोप – किया वीडियो से राजनीतिक फायदा

मंत्री ने विपक्ष, खासकर कांग्रेस नेता टीकाराम जूली पर आरोप लगाया कि उन्होंने वीडियो को काट-छांट कर सस्ती राजनीति की है। उन्होंने खुद एक वीडियो जारी कर अपने घर में पाली गई गाएं दिखाईं और अपनी बात को स्पष्ट किया।

दिलावर ने यह भी कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी में जल्द ही एक अभियान शुरू करेंगे, जिसका उद्देश्य गोसेवा को घरों तक पहुंचाना होगा। उन्होंने यह दोहराया कि गौशालाओं का उद्देश्य गलत नहीं है, लेकिन गोमाता को आश्रय की नहीं, अपनापन और सेवा की ज़रूरत है। गौरतलब है कि मदन दिलावर वर्तमान में शिक्षा और पंचायती राज विभाग के मंत्री हैं।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.