(न्यूज़लाइवनाउ-Britain)अपने आधिकारिक दौरे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन पहुंचे हैं, जहां वे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक सहयोग को और अधिक मजबूती प्रदान करना है।
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को लंदन पहुंचे। यह दो दिवसीय यात्रा भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर चर्चा और आपसी संबंधों को सशक्त बनाने के लिहाज से अहम मानी जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“लंदन पहुंच गया हूँ।
यह यात्रा हमारे देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हमारे लोगों की समृद्धि, विकास और रोज़गार सृजन को बढ़ावा देना है।
वैश्विक प्रगति के लिए भारत-ब्रिटेन की मैत्री एक मजबूत सहयोग है।”
FTA से संभावित लाभ
भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार पर लगने वाले शुल्कों को घटाना या पूरी तरह समाप्त करना है। इससे भारतीय उत्पादों को ब्रिटिश बाजार में और ब्रिटिश सामानों को भारतीय बाजार में बेहतर अवसर मिल सकेंगे। दोनों देशों ने 2030 तक आपसी व्यापार को 120 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है।
इस दौरे के अगले चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव की यात्रा पर रवाना होंगे।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.