जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में सुरक्षा बलों ने हासिल की बड़ी सफलता, 2 आतंकवादी मारे गए

(न्यूज़लाइवनाउ-J&K) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है. सेना ने माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया.

सुबह के समय कुपवाड़ा इलाके में आतंकवादियों और सेना के बीच तीव्र गोलीबारी हुई. सूचना के मुताबिक, आतंकियों ने एलओसी के नजदीक घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया.

सुरक्षाबलों ने सीमा क्षेत्र में संदिग्ध हलचल का पता लगते ही व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके दौरान दोनों आतंकियों को मार गिराया गया.

Comments are closed.