भारत में बनेगा पहला AI हब: गूगल करेगा 15 अरब डॉलर का निवेश, सुंदर पिचाई ने की बड़ी घोषणा

(न्यूज़लाइवनाउ-India) गूगल ने मंगलवार (14 अक्टूबर) को भारत में अपने पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब की स्थापना का ऐलान किया है। कंपनी इसके लिए अगले पांच वर्षों में करीब 15 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,331.85 अरब रुपए) का भारी निवेश करने जा रही है। इस परियोजना के तहत आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अत्याधुनिक डेटा सेंटर और AI हब तैयार किया जाएगा।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करना एक शानदार अनुभव रहा। हमने विशाखापत्तनम में बनने वाले गूगल के पहले AI हब की योजना पर चर्चा की। यह भारत के डिजिटल भविष्य के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि इस AI हब में गीगावॉट-स्तर की कंप्यूटिंग क्षमता, नया अंतरराष्ट्रीय सबसी गेटवे और मजबूत ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा, जिससे भारत की तकनीकी क्षमताओं में जबरदस्त वृद्धि होगी।

थॉमस कुरियन ने बताया — “AI हब बनेगा इनोवेशन का केंद्र”समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने बताया कि यह नया AI हब न केवल उन्नत AI इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करेगा, बल्कि नई डेटा सेंटर सुविधाओं, ऊर्जा संसाधनों और विस्तारित फाइबर नेटवर्क को भी एक साथ जोड़ेगा।

कुरियन ने कहा, “हम अगले पांच सालों में विशाखापत्तनम में AI केंद्र स्थापित करने के लिए 15 अरब डॉलर का निवेश करेंगे। यह भारत में तकनीकी नवाचार को नई दिशा देगा।”

उन्होंने यह भी बताया कि गूगल पिछले 21 वर्षों से भारत में सक्रिय है, और इस दौरान 14,000 से अधिक भारतीय पेशेवरों ने इसके साथ काम किया है।

भारत के लिए बड़ी उपलब्धि

गूगल का यह निवेश भारत की AI और डिजिटल इकोनॉमी के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि देश की डेटा प्रोसेसिंग क्षमता, टेक्नोलॉजिकल स्वावलंबन, और ग्लोबल डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी भारत की स्थिति मजबूत होगी।

Comments are closed.