(न्यूज़लाइवनाउ-UP) गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी से जुड़ा शूटर शाहरुख पठान मुजफ्फरनगर में एक मुठभेड़ के दौरान मारा गया। मेरठ एसटीएफ ने देर रात हुई इस मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया।
मेरठ की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक अहम कार्रवाई करते हुए मोस्ट वांटेड अपराधी शाहरुख पठान को मुठभेड़ में मार गिराया। शाहरुख, मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके का रहने वाला था और कुख्यात अपराधियों के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था। मुठभेड़ के दौरान उसने पुलिस पर 10 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाईं, लेकिन जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ की टीम ने उसे मार गिराया।
सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। मुठभेड़ स्थल से तीन हथियार, 60 से अधिक कारतूस और एक कार बरामद हुई है। पुलिस को उसके पास से एक 9 एमएम की देसी पिस्तौल भी मिली है।
एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने छपार क्षेत्र में बिजोपुरा तिराहे के पास कार सवार अपराधी को घेरने की कोशिश की। इस दौरान दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई, जिसमें शाहरुख मारा गया।
एएसपी ने आगे बताया कि मारा गया अपराधी पूर्व में पुलिस हिरासत में भी हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे चुका था। फिलहाल उससे जुड़ी अन्य जानकारियां एकत्र की जा रही हैं।
Comments are closed.