न्यूज़लाइवनाउ – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को संसद में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना बजट पेश किया था. इस बजट में उन्होंने इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट्स में कैपिटल गेन्स पर टैक्स को बढ़ाने की बात कही थी. सरकार ने बजट में शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स को 15 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया था.
संगीत के जरिये की यह फरियाद
विजय केडिया ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कैपिटल गेन्स टैक्स कम करने के लिए एक बेहद अनोखे तरीके से अपील की है. उनका यह अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. वहीं लॉन्ग टर्म कैपिटल्स गेन्स टैक्स को 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी करने का प्रस्ताव किया था. इस बदलाव के बाद से निवेशकों के बीच भारी निराशा देखने को मिली थी और इसका असर शेयर बाजार पर भी दिखा था. कई निवेशक अभी भी सरकार ने इस फैसले पर दोबारा विचार करने को कह रहे हैं.
देश के दिग्गज निवेशकों में एक विजय केडिया ने गीत गाकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से स्पेशल फरियाद की है. अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए विजय केडिया ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए ‘FM जी FM जी, इतना टैक्स मैं कैसे भरूं’ नाम का गाना शेयर किया है. इस गाने में उन्होंने कैपिटल गेन्स पर सरकार के टैक्स बढ़ाने के फैसले पर तंज कसते हुए गाना गाया है. संगीतकार ए आर रहमान का म्यूजिक और बॉम्बे फिल्म का गाना है ये, जिसके बोल विजय केडिया ने दिए हैं.
दिग्गज इन्वेस्टर विजय केडिया का टैक्स पर यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उन्होंने इस गाने के जरिए सरकार को यह संदेश देने की कोशिश की है कि मार्केट के जरिए पैसा कमाना आसान नहीं है. इसमें कई तरह के रिस्क शामिल होते हैं, जिसके कारण निवेशकों का बीपी और शुगर बढ़ जाता है. ऐसे में सरकार को इस कमाई पर टैक्स बढ़ाने से पहले ध्यान देने की आवश्यकता है.
विजय केडिया का यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं. कई यूजर्स उनकी आवाज की तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि इस गाने के जरिए वह ए आर रहमान को टक्कर दे रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स सरकार से आग्रह कर रहे हैं कि उनकी बात पर ध्यान देते हुए कैपिटल्स गेन्स पर टैक्स बढ़ाने के फैसले को वापस लिया जाए.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.