ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी आईपीओ के पहले दिन रिटेल निवेशकों में निवेश करने की होड़ देखी गई, 6 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
न्यूज़लाइवनाउ – ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने 72 से 76 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया है. देवेन चोकसी रिसर्च ने अपने आईपीओनोट में निवेशकों से आईपीओ को सब्सक्राइब करने को कहा है.
कंपनी जुटा रही 6145 करोड़ रुपये
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी आईपीओ के पहले दिन रिटेल निवेशकों में निवेश करने की होड़ देखी गई. पहले ही दिन रिटेल निवेशक और एम्पलॉयज के लिए रिजर्व कैटगरी भर गया. रिटेल निवेशकों का कैटगरी पहले ही दिन 1.35 गुना सब्सक्राइब हो चुका है जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व कैटगरी 4.88 गुना भर गया है. गैर-संस्थागत निवेशकों का कैटगरी 0.20 गुना और संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कैटगरी अभी मामूली ही भरा है. वैसे आईपीओ पहले दिन 0.35 गुना सब्सक्राइब हुआ है. ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्त, 2024 को खुला है और निवेशक 6 अगस्त, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी आईपीओ के जरिए 6145 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए कंपनी ने 72-76 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया है. निवेशक कम से कम 195 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं. आईपीओ में 5500 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू जारी कर तो 645.56 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया जा रहा है. आईपीओ में कर्मचारियों को 7 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया गया है. 7 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज के साथ मिलकर अलॉटमेंट तय किया जाएगा, 8 अगस्त को निवेशकों को रिफंड जारी कर दिया जाएगा. 8 अगस्त को ही निवेशकों के डिमैट अकाउंट में स्टॉक्स क्रेडिट कर दिए जायेंगे और 9 अगस्त को शेयर की एनएसई और बीएसई पर लिस्टिंग होगी.
देवेन चोकसी रिसर्च ने अपने आईपीओनोट में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के आईपीओ को सब्सक्राइब करने को कहा है. अपने नोट में देवेन चोकसी रिसर्च ने बताया, ओला इलेक्ट्रिक भारत में प्योर ईवी प्लेयर है और ईवी और उसके कॉम्पोनेंट्स जिसमें सेल भी शामिल है उसकी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को तैयार करने में जुटी है. कंपनी ने ओला फ्यूचरफैक्टरी तैयार किया है जिसकी क्षमता वित्त वर्ष 2023-24 के आखिर तक एक मिलियन यूनिट्स की है.
जानिए आपीओ का GMP
ओला इलेक्ट्रिक की पूरे देश में अपनी डायरेक्ट टू कस्टमर ओमनीचैनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है जिसे दो पीएलआई स्कीम का फायदा भी मिल रहा है. इन दो पीएलआई में एक एडवांस ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी प्रोडेक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी है तो दूसरी एडवांस सेल केमिस्ट्री बैटरी से जुड़ी है. कंपनी तमिलनाडु के कृष्णागिरी और धर्मापुरी जिले में 2000 एकड़ जमीन पर ईवी हब बना रही है जिसमें ओला फ्यूचरफैक्ट्री भी शामिल है.
ग्रे मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ का जीएमपी 11.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसके हिसाब से स्टॉक के इश्यू प्राइस से 15 फीसदी ऊपर 87.50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्टिंग होने की उम्मीद है.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.