मार्च में कभी भी आ सकता है लोकसभा चुनाव का शेड्यूल, पिछले 2 लोकसभा चुनावों का कब-कब आया शेड्यूल

न्यूज़लाइवनाउ – पीएम मोदी आम चुनाव के प्रोग्राम के ऐलान से कुछ रोज पहले 3 मार्च को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. अधिकारियों के हवाले से आगे जानकारी दी गई कि मंत्रिपरिषद की बैठक देश की राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी के राजनयिक एन्क्लेव स्थित सुषमा स्वराज भवन में होगी.

प्रमुख मीटिंग लेते रहे हैं पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव का शेड्यूल मार्च 2024 में आना है. यह चुनावी कार्यक्रम कभी भी आ सकता है, जबकि मार्च की शुरुआत से ही पीएम नरेंद्र मोदी मिशन इलेक्शन मोड में दिखेंगे. 1 मार्च को मिशन साउथ इंडिया के तहत वह तेलंगाना का दौरा कर सकते हैं. 3 मार्च को वह केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और फिर 6 मार्च को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से सूबे के बारासात में भेंट कर सकते हैं.

दरअसल, पीएम मोदी समय-दर-समय प्रमुख नीतिगत मुद्दों पर चर्चा करने, विभिन्न पहलों के क्रियान्वयन पर जानकारी हासिल करने और शासन के मामलों पर दृष्टिकोण साझा करने के लिए पूरी मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते रहे हैं.

ये भी पढ़े: Farmers Protest हुआ हादसा,आंसू गैस के गोले दागे जाने से 23 साल के युवक की मौत?

पश्चिम बंगाल बीजेपी के चीफ सुकांत मजूमदार ने गुरुवार (22 फरवरी, 2024) को संकेत दिए कि पीएम मोदी संदेशखाली की पीड़िताओं से बारासात में 6 मार्च, 2024 को होने वाले विशेष कार्यक्रम में भेंट कर सकते हैं. सुकांत मजूमदार के मुताबिक, अगर महिलाएं ऐसा (पीएम से मुलाकात करना) चाहेंगी तब इसके लिए बंदोबस्त किए जाएंगे.

वैसे, निर्वाचन आयोग (ईसी) आम चुनाव के लिए तैयारियां और समीक्षा शुरू कर चुका है. ऐसे में माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के पूरे कार्यक्रम की घोषणा अगले महीने किसी समय हो सकती है. 2014 में ईसी ने 5 मार्च को 9 चरणों में आम चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित किया था और परिणाम 16 मई को आए थे. वहीं, 2019 में आयोग ने 10 मार्च को 7 चरण में लोकसभा चुनावों की घोषणा की थी और परिणाम 23 मई को आए थे.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.