शिवपुरी में टोलकर्मियों ने महाराष्ट्र के परिवार से मारपीट, महिला यात्रियों के कपड़े फाड़े

रविवार देर रात मुम्बई हाइवे पर स्थित पूरनखेड़ी टोल टैक्स पर टोलकर्मियों ने फास्टैग से पैसे कटने को लेकर विवाद पर महाराष्ट्र के एक परिवार से मारपीट कर दी। आरोप है कि महिला सदस्यों के कपड़े तक फाड़ दिए। जब बच्चों ने घटना का वीडियो बनाना चाहा तो उन्हें भी पीटा गया व मोबाइल भी तोड़ दिया। पीड़ित परिवार ने कोलारस थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई जिस पर छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाउ): रविवार देर रात मुम्बई हाइवे पर स्थित पूरनखेड़ी टोल टैक्स पर टोलकर्मियों ने फास्टैग से पैसे कटने को लेकर विवाद पर महाराष्ट्र के एक परिवार से मारपीट कर दी। आरोप है कि महिला सदस्यों के कपड़े तक फाड़ दिए। जब बच्चों ने घटना का वीडियो बनाना चाहा तो उन्हें भी पीटा गया व मोबाइल भी तोड़ दिया। पीड़ित परिवार ने कोलारस थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई जिस पर छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के अमरावती में राजा बेकरी, मोती नगर जूनी बस्ती बडनेरा निवासी नाजीबुर्रहमान पुत्र शाफिउर्रहमान का परिवार कार से लद्दाख और कश्मीर घूमने के बाद घर लौट रहा था। रविवार रात पूरनखेड़ी टोल टैक्स पर तकनीकी खामी के कारण फास्टैग स्कैन नहीं हुआ। टोलकर्मियों ने कहा कि आपके फास्ट टैग में पैसा नहीं है। इस पर नाजीबुर्रहमान ने मोबाइल चेक करवाया कि उसके फास्ट टैग से लगभग 50 टोल प्लाजा पर पैसा कटा है। अभी भी 766 रुपये बैलेंस है। इसी बात पर दोनों पक्षों में मुंहवाद हो गया। बूथ पर बैठे अवधेश ने गालियां देना शुरू कर दिया।

शेरा गोस्वामी व शिवम भार्गव भी वहां आ गए। अवधेश धाकड़ एक लोहे पल्लड़ नजीबुर्रहमान के सिर में मार दिया। जब महिला कोनिका रेड्डी बचाव करने आई तो शेरा गोस्वामी ने उस पर भी वार कर दिया। सतेन्द्र रघुवंशी, मोहन रघुवंशी एवं मुनेश धाकड़ ने भी यात्रियों के साथ मारपीट की।

बच्चों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो आरोपितों ने एक लड़की के बाल पकड़ कर जमीन पर घसीट दिया व लड़के के सिर में लाठी मार दी। पीड़ित परिवार के अनुसार एक लड़की के कपड़े तक फाड़ दिए। बच्चों ने मोबाइल पर आरोपितों की मारपीट को कैमरे में कैद किया तो मोबाइल छीन कर तोड़ दिया।

Comments are closed.