फिल्म ‘राम जन्मभूमि’ पर जारी हुए दो फतवे, रिलीज रोकने की मांग !

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : नई दिल्ली। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की मध्य प्रदेश इकाई ने फिल्मराम जन्मभूमिपर मंगलवार को दो फतवे जारी करने के साथसाथ केंद्र और राज्य सरकार से मंगलवार को मांग की कि वे इस फिल्म पर रोक लगाएं। एक फतवा इस फिल्म की मुस्लिम अभिनेत्री नाजनीन पाटनी के खिलाफ जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि नाजनीन को इस्लाम से खारिज किया जाता है। बोर्ड ने फतवा जारी करके नाजनीन को सलाह दी है कि वह अपने ईमान को तजदीद करें। दूसरे फतवे में देश के मुस्लिम समुदाय से अपील की गई है कि वह इस फिल्म को देखने से गुरेज करें। ये दोनों फतवे मंगलवार को ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के मध्य प्रदेश अध्यक्ष और काजी सय्यद अनस अली नदवी ने जारी किए। 

Leave A Reply