बहराइच : मूर्ति विसर्जन के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के लगे थे नारे ! थाना प्रभारी हुए निलंबित

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सभाराज सिंह ने गुरुवार को इलाके के थाना प्रभारी को निलंबित कर जांच शुरू करा दी है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ)  : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के विशेष समुदाय के लोगों द्वारा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर इलाके में तनाव फैल गया। बहराइच के थाना बौंडी अंतर्गत गुरुवार को अराजक तत्वों ने घटनास्थल से थोड़ी दूर स्थित एक ग्रामीण के छप्पर को आग के हवाले कर दिया। घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सभाराज सिंह ने गुरुवार को इलाके के थाना प्रभारी को निलंबित कर जांच शुरू करा दी है।पुलिस अधीक्षक सभाराज सिंह ने बताया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान शनिवार को हुए बवाल के बाद गुरुवार को घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित नमदिलपुर इलाके में एक व्यक्ति के छप्पर को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। सिंह ने बताया कि इलाके में कानून व्यवस्था पर प्रभावी नियंत्रण न कर पाने के कारण थाना बौंडी के प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रसाद को निलंबित किया गया है।गौरतलब है कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बौंडी थाना क्षेत्र के खैराबाज़ार में विशेष समुदाय के लोगों ने बेखौफ होकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। जिले में देश विरोधी नारों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा गया था।

Leave A Reply