राहुल गांधी ने फिर दोहराया ‘रेप इन इंडिया’, कहा- माफी नहीं मांगूंगा।

राहुल गांधी के बयान पर आज लोकसभा में हंगामा हुआ। स्मृति इरानी, लॉकेट चटर्जी समेत कई महिला सांसदों ने राहुल गांधी से माफी की मांग की।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रेप इन इंडिया वाले बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है। राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं इनसे कभी माफी नहीं मांगूंगा। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था। ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी वाले हल्ला कर रहे हैं। मेक इन इंडिया की बात प्रधानमंत्री ने की थी तो मैंने रेप इन इंडिया कहा है।’ राहुल गांधी ने कहा, मैंने इतना कहा था कि प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया की बात करते हैं लेकिन जहां देखो रेप इन इंडिया बन चुका है।’ राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, ‘मोदी को माफी मांगनी चाहिए। पूर्वोत्तर को जलाने के लिए उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान की अमेरिका और यूरोप में बात ही नहीं हो रही है।’ राहुल गांधी के बयान पर आज लोकसभा में हंगामा हुआ। स्मृति इरानी, लॉकेट चटर्जी समेत कई महिला सांसदों ने राहुल गांधी से माफी की मांग की। बीजेपी सांसदों ने कहा कि राहुल का बयान अपमानजनक है। बीजेपी सांसदों के हंगामे के कारण स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। इसके साथ ही यह सत्र खत्म हो गया।

Leave A Reply