कांग्रेस ने केजरीवाल से पहले ही कर डाला फ्लाईओवर का उद्घाटन

congress

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा और उनके समर्थकों ने विकासपुरी और मीरा बाग के बीच बने एलिवेटेड कॉरिडोर को शनिवार को जबरन खोल दिया, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल इसका आज यानि रविवार को औपचारिक उद्घाटन करने वाले थे।

एक बयान जारी कर पश्चिम दिल्ली से पूर्व सांसद ने दावा किया कि उन्होंने पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विकासपुरी से मीरा बाग तक के 3.4 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन कर दिया है क्योंकि निर्माण के लिए धन कांग्रेस ने आवंटित किया था।

पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग ने जबरन फ्लाईओवर का उद्घाटन करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Leave A Reply