दिल्लीःअचानक मुझे यहां लालू यादव अपने कमरे में दिख गए:सुब्रमण्यम स्वामी।
हम दोनों जेपी आंदोलन के दौर से दोस्त रहे हैं।
(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी अपने दोस्त को देखने एम्स गए थे। स्वामी दोस्त की तबीयत जान ही रहे थे कि अचानक उनकी नजर राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव पर पड़ी। स्वामी तुरंत उनके पास पहुंचे। लालू को बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले के मामले में दोषी करार दिया गया था। 23 दिसंबर को उन्हें रांची की बिरसा मुंडा जेल में रखा गया था। बाद में उन्हें यहीं के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ले जाया गया। हालत में कोई सुधार न होने पर लालू को दिल्ली ले आया गया था। 29 मार्च को लालू को नई दिल्ली के एम्स के पुराने वार्ड में भर्ती कराया गया। गुरुवार (पांच अप्रैल) को यहीं पर बीजेपी नेता उनसे टकरा गए। स्वामी ने इसी का जिक्र एक ट्वीट के जरिए किया। उन्होंने लिखा, “मैं एम्स में एक दोस्त को देखने आया था। अचानक मुझे यहां लालू यादव अपने कमरे में दिख गए। फिर मैं उनके पास गया और जल्द ठीक होने की कामना की। हम दोनों जेपी आंदोलन के दौर से दोस्त रहे हैं।”