दिल्ली : मुख्य सचिव के चेहरे कंधे पर मेडिकल रिपोर्ट में चोट के निशानों की पुष्टि

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित बदसलूकी मामले में बुधवार को सीएम केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन को भी हिरासत में लिया गया

(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) : दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित बदसलूकी और मारपीट के मामले में पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है। मामले में देवली से आप विधायक प्रकाश जरवाल को गिरफ्तार किया गया है। जबकि ओखला से विधायक अमानातुल्ला खान ने सरेंडर किया है। इस बीच मुख्य सचिव की मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आई है दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट में उनके चेहरे पर कटने के निशान मिले हैं, जबकि कंधे पर चोट के निशान भी मिले हैं। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित बदसलूकी मामले में बुधवार को सीएम केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन को भी हिरासत में लिया गया, बाद में पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इस मामले में दिल्‍ली पुलिस 10 विधायकों से पूछताछ कर सकती है। जिस समय मुख्‍य सचिव के साथ कथित रूप से बदसलूकी हुई, उस वक्त ये सभी विधायक मौके पर मौजूद थे. मुख्य सचिव ने प्रकाश जरवाल के अलावा ओखला से विधायक अमानातुल्ला खान के खिलाफ भी दिल्ली पुलिस में शिकायत दी है. उनकी तलाश भी तेज हो गई है।

 

Leave A Reply