पीएम मोदी की यूपी के लिए घोषणा : रक्षा उद्योग कॉरिडोर बनेगा यूपी में

उत्तर प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में निवेशकों का जमा होना बड़ा परिवर्तन है : मोदी

(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) : देश में इस वर्ष दो रक्षा उद्योग कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इनमें से एक उत्तर प्रदेश में बनेगा। बुंदेलखंड के विकास में यह कॉरीडोर अहम किरदार अदा करेगा। इस गलियारे में झांसी, चित्रकूट, लखनऊ, आगरा और अलीगढ़ क्षेत्र आएंगे। इसके निर्माण पर बीस हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस कॉरिडोर के बनने के बाद ढाई लाख रोजगार सृजित होंगे। उत्तर प्रदेश में बुधवार से शुरू निवेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही।
प्रधानमंत्री ने बुधवार को सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन में देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति शिरकत कर रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तक एक हजार 45 एमओयू पर हस्तााक्षर किए जा चुके हैं। इनसे चार लाख 28 हजार करोड़ रुपए का निवेश उत्तर प्रदेश में आएगा।
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन का आगाज करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, जब परिवर्तन होता है तो वह दिखने लगता है। उत्तर प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में निवेशकों का जमा होना बड़ा परिवर्तन है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट के सभी सदस्यों के साथ प्रदेश के नौकरशाहों और जनता को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा, हम इतने कम समय में उत्तर प्रदेश को समृद्ध विकास के पथ पर ले जाने में कामयाब हुए हैं। उत्तर प्रदेश में पहले क्या हालात थे? यह प्रदेश की जनता से बेहतर कोई नहीं जानता। पहले प्रदेश के हालात ऐसे थे जिसमें जब प्रदेश के नागरिकों का जीना मुहाल हो तो निवेशक कहां से आएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले हर तरफ नकारात्मकता का माहौल था। इस माहौल को सकारात्मकता की तरफ ले जाने का कार्य योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार ने किया है। योगी सरकार ने बुनियाद तैयार कर दी है। इस बुनियाद पर अब नए उत्तर प्रदेश का निर्माण होगा।

Leave A Reply