रजनीकांत निकले आध्यात्मिक यात्रा पे ,पहुंचे पालमपुर।

(न्यूज़ लाइव नाउ ) :सुपरस्टार रजनीकांत अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर हिमाचल प्रदेश पहुंच गए हैं। रविवार सुबह हिमाचल प्रदेश के पालमपुर पहुंचकर रजनीकांत ने कहा कि वह इस समय राजनीति पर बात नहीं करना चाहते। वह शनिवार को चेन्नै से शिमला गए और इसके बाद रविवार को पालमपुर पहुंचे। यहां से उनका ऋषिकेश जाने का प्लान भी है।

इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर रजनीकांत ने कहा, ‘मैं यहां तीर्थ यात्रा पर हूं। यह दौरा अनोखा, आध्यात्मिक और रूटीन से अलग है। मैं यहां राजनीति पर बात नहीं करना चाहता हूं।’ आध्यात्मिक राजनीति का वादा करने वाले सुपरस्टार रजनीकांत आध्यात्मिक गुरुओं से मुलाकात करेंगे और राजनीति के लिए सलाह मांगेंगे।

शनिवार को अभिनेता ने हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की। उन्होंने बैजनाथ के ऐतिहासिक शिव मंदिर में माथा भी टेका। हिमाचल प्रदेश में प्रेम कुमार धूमल के बड़े नेता हैं। ऐसे में इस मुलाकात के कई सिायसी मायने निकाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि रजनीकांत अक्सर आध्यात्मिक यात्रा पर जाते रहते हैं। रजनी ने पिछले साल 31 दिसंबर को राजनीति में कदम रखने की घोषणा करते हुए कहा था कि वह अपनी पार्टी बनाएंगे और तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयलिलता की 70वीं जयंती के मौके पर डेप्युटी सीएम पन्नीरसेल्वम ने राजनीति में कदम रखने वाले सुपस्टार्स कमल हासन और रजनीकांत पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसा था।

Leave A Reply