रोज 14 रुपए खर्च कर पाएं 15 लाख का जीवन बीमा

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : आजकल सभी लोग अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए इंश्योरेंस प्लान लेते हैं. ताकि अगर उन्हें कुछ हो जाएं तो उनका परिवार हमेशा सुरक्षित रहे और उनके नहीं होने के बाद भी उनके परिवार को पैसों की किल्लत नहीं हो. ऐसे समय में आपका साथ देगा LIC, एलआईसी का अनमोल जीवन 2 टर्म इंश्‍योरेंस प्‍लान आपको ऐसी अवस्था में आपकी मदद करेगा.
LIC की इस योजना के अंतर्गत अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी अवधि के दौरान हो जाती है, तो नॉमिनी को पूरी बीमा रकम का भुगतान कर दि‍या जाएगा. हालांकि यह टर्म प्‍लान है, जिसके चलते कि‍सी तरह का मैच्‍योरि‍टी लाभ नहीं मिलता है.

क्‍या होगा प्रीमि‍यम

अगर आपकी उम्र 30 साल है और पॉलि‍सी टर्म 20 साल है तो आपका सम ऐश्योर्ड 15 लाख का होगा.

प्रीमि‍यम

सालाना: 5,345 रुपए

छमाही: 2,727 रुपए

रोज का खर्च: 14 रुपए

आपको मिलने वाले लाभ

मृत्यु लाभ: पॉलिसी अवधि के दौरान पाॅलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को पूरी बीमित रकम का भुगतान किया जाएगा.

मैच्योरिटी (परिपक्वता) लाभ: इस योजना के अंतर्गत कोई मैच्योरिटी लाभ नहीं मिलता.

आयकर लाभ: आपकी टैक्सेबल सैलरी से हर साल जीवन बीमा के 1,50,000 रुपए तक के प्रीमियम भुगतान पर आयकर की धारा 80C के तहत छूट दी जाती है. वहीं, नॉमिनी को मिली राशि पर भी आयकर की धारा 10 (10D) के तहत करमुक्त होती है.

Leave A Reply