विश्व पर्यावरण दिवस पर कुल्लू सांईस स्कूल ने आयोजित की विभिन्न प्रतियोगिताएं

कुल्लू : जिला कुल्लू के ढालपुर स्थित कुल्लू सांईस स्कूल में मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान इन प्रतियोगिताओं में इंटर-हाउस भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं सांईस क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। साथ ही भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का मुख्य विषय पर्यावरण एवं इससे जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर रहा। जिसमें सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने-अपने विचार रखें। इन प्रतियोगिताओं को जूनियर एवं सीनियर वर्ग में विभाजित किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रमन हाउस की तेजवंती, द्वितीय स्थान रमन हाउस के प्रकाश तथा तृतीय स्थान भाभा हाउस की दिया ने प्राप्त किया। साथ ही वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्यभट व रमन हाउस ने प्राप्त किया।

भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के उपरांत एक इंटर हाउस सांईस क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग (नवमीं एवं दसवीं कक्षा) पांच रांउड में पूरा किया गया। जिसमें पहला रांउड फिजिक्स, दूसरा राउंड कैमिस्ट्री, तीसरा रांउड बायोलोजी, चौथा रांउड जनरल सांईस एवं पांचवा रांउड विजुअलस पर आकर्षित रहा। जूनियर वर्ग से प्रथम स्थान एपीजे हाउस रहा, जिसमें प्रतिभागी तनुज, आर्यन, सलमा एवं कर्तिक ने भाग लिया। सीनियर वर्ग (कक्षा जमा एक व दो) भी पांच रांउड में पूरा किया गया। जिसमें पहला रांउड फिजिक्स, दूसरा रांउड कैमिस्ट्री, तीसरा रांउड बायोलोजी, चौथा रांउड सांईटिफिक रिसर्च एवं पांचवां रांउड नेशनल रिसर्च सेंटर्स पर आधारित रहा। इसके साथ ही सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान आर्यभट हाउस ने प्राप्त किया। जिसमें लीज़ा, शैलजा, ईशा एवं साक्षी ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजेता रहे प्रतियोगिताओं को स्कूल की प्रबंधन समिति के सदस्यों सुरेश कुमार एवं मोहन कपूर द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सभी विद्यार्थियों को इस तरह की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया एवं सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply