सेंसेक्स की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स में 300 अंक की बढ़त, निफ्टी 12150 के ऊपर
सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी 50 के 28 शेयर हरे निशान पर हैं।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): बुधवार को शेयर मार्केट हरे निशान के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 41,265 अंकों पर 299 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं Nifty में भी 94 अंकों की तेजी दिख रही है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी 50 के 28 शेयर हरे निशान पर हैं। आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, फार्मा, ऑटो, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं। टाटा मोटर्स, गेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, वेदांता लिमिटेड, जी लिमिटेड, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक , भारती एयरटेल, कोल इंडिया के शेयर हरे निशान पर खुले जबकि वहीं टीसीएस और डॉक्टर रेड्डी के शेयर लाल निशान पर। सेंसेक्स में शामिल टाटा स्टील का शेयर सबसे ज्यादा लाभ में बना हुआ है। इसका भाव दो प्रतिशत से अधिक ऊपर चल रहा है। इसके अलावा इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, मारुति और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में भी तेजी बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ टीसीएस और एचडीएफसी के शेयर में गिरावट का रुख देखा गया। ब्रोकरों के अनुसार, वैश्विक शेयर बाजारों में सुधार और आगामी बजट में आर्थिक वृद्धि के उपाय किए जाने की उम्मीद में बाजार में तेजी का रुख देखा गया है। इसके अलावा जनवरी डेरीवेटिवों में कारोबार का अंतिम दिन निकट आने के चलते भी बाजार में तेजी देखी गयी है। सुबह 9:10 बजे सेंसेक्स 164.71 अंक की बढ़त के बाद 41,131.57 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 59.10 अंक की बढ़त के बाद 12,114.90 के स्तर पर था। बता दें चीन में फैलते कोरोना वायरस का प्रभाव मंगलवार को भी शेयर बाजार में देखने को मिला। इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिल मंगलवार यानी 28 जनवरी को भी शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 188 अंक लुढ़ककर 40,966 और निफ्टी 63 अंक गिरकर 12,055 पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले, लेकिन कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स लाल निशान में कारोबार करने लगा। वहीं शुरुआती कारोबार में निफ्टी में मामूली बढ़त दिखी। इसके बाद सुबह साढ़े नौ बजे फिर तेजी दिखी और सेंसेक्स 120.15 अंकों की बढ़त के साथ 41,275.27 अंक पर कारोबार करने लगा, वहीं निफ्टी 13.75 अंकों की तेजी के साथ 12,132.75 अंक पर था।