(न्यूज़ लाइव नाऊ) : हरियाणा में अपहरण और गैंगरेप की 24 घंटे में लगातार तीन घटनाओं ने शर्मसार करके रख दिया है. ये तीन मामले पानीपत, जींद और फरीदाबाद से सामने आए हैं. तीन घटनाओं में अपहरण करने के बाद गैंगरेप की पुष्टि हुई है.
पहला मामला जीन्द से सामने आया है जहां गांव बुढ़ाखेड़ा में माईनर किनारे 14 साल की एक अर्धनग्न लड़की की लाश मिली. जब लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो रोंगटें खड़े कर देने वाले खुलासे सामने आए. बच्ची के शव रोहतक पीजीआई में शव का पोस्टमार्टम हुआ.
जींद में 15 वर्षीय किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या
पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि लड़की के सेक्सुअल आर्गन्स फटे हुए है जिससे लग रहा है कि गैंगरेप की घटना के बाद लड़की के गुप्तांगों में कोई सख्त और पैनी वस्तु फंसाने की कोशिश की गई है.
बच्ची की हत्या कर 4 घंटे तक शव के साथ रेप करते रहे दरिंदे
दूसरा मामला पानीपत के गांव उरलाना में सामने आया जहां दरिंदों ने बच्ची की हत्या कर उसके शव के साथ बलात्कार किया था. दरिंदे 4 घण्टे करते रहे मृतक बच्ची के शव के साथ दरिंदगी करते रहे. इस मामले में पुलिस ने दोनों दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया है.
तीसरा मामला फरीदाबाद का है जहां चलती गाड़ी में 2 घंटे तक गैंग रेप होता रहा और पुलिस को सूचना मिलने के बाद भी लड़की की इज़्ज़त बचाने में नाकाम रही. शनिवार शाम को ऑफिस से लौट रही लड़की को फरीदाबाद में नेशनल हाइवे पर राजीव गांधी चौक से सरेआम स्कॉर्पियो गाड़ी में अगवा किया. प्रत्यक्षदर्शियों ने कंट्रोल रूम पर फोन कर पुलिस को सूचना भी दी. लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
क्या है मुख्यमंत्री का कहना
वहीं इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि इन केसों के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अपना काम कर रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने विपक्ष को इस मुद्दे पर राजनीति न करने की सलाह दी.