सो रहे दूल्हा-दुल्हन समेत 5 रिश्तेदारों की फर्से से काटकर हत्या, आरोपी ने खुद को गोली से उड़ाया
नवविवाहित भाई की गर्दन, चेहरे और हाथ पर गंडासे से वार कर हत्या कर दी। उसकी दुल्हन के चेहरे पर प्रहार बीच से चीर दिया। इसके बाद अपने बहनोई और भाई के दोस्त को गर्दन पर वार कर मार डाला। फिर छोटे भाई के चेहरे, गर्दन और सिर पर गंडासा मारकर हत्या की। हत्यारे सिर पर सवार जुनून इसके बाद भी शांत नहीं हुआ। उसने अपने पिता, पत्नी और मामी पर भी जानलेवा हमला किया। चीख-पुकार मचते देख हत्यारा भाग कर घर के पीछे पहुंचा और तमंचे से खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। सुहागरात के लिए सोनू और उसकी पत्नी सोनी मकान की छत पर सोए हुए थे। शिववीर, भुल्लन, शिववीर का जीजा सौरभ निवासी गांव हविलिया थाना किशनी, भुल्लन का दोस्त दीपक उपाध्याय निवासी सरस्वती नगर थाना दक्षिण फिरोजाबाद आंगन में सोए हुए थे। जबकि अन्य लाेग घर के बाहर बने बरामदे और चबूतरे पर सो रहे थे। सुबह करीब चार बजे सुखवीर ने घर में रखा फरसा निकाल कर सबसे पहले छत पर सो रहे सोनू और सोनी के चेहर पर फरसे से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। फिर नीचे उतर कर भुल्लन, दीपक उपाध्याय और सौरभ पर भी ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): यूपी के मैनपुरी जिला में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थाना किशनी के गांव गोकुलपुर में शादी की खुशियों वाले घर में शुक्रवार रात तीन बजे चीत्कार मच गई। शिववीर खोड़ा, नोएडा में रहकर प्रिंटिंग प्रेस चलाता था। सोनू भिवाड़ी राजस्थान में प्राइवेट नौकरी करते थे। भुल्लन गांव के पास सड़क किनारे फोटो स्टेट की दुकान का संचालन करते थे। सोनू की बरात गुरुवार शाम गांव गंगापुर थाना चौबिया इटावा गई थी। शुक्रवार को शादी के बाद सोनू अपनी पत्नी सोनी की विदा कराकर दोपहर बाद घर आ गया था। घर में खुशी का माहौल था। शाम को डीजे पर नाच-गाने का कार्यक्रम हुआ, जो रात 12 बजे तक चलता रहा। उसके बाद सभी स्वजन बातचीत करने के बाद रात करीब दाे बजे सोने चले गए। परंतु शनिवार सुबह उसके सिर पर ऐसा खून सवार हुआ कि मौत का तांडव मचा डाला। नवविवाहित भाई की गर्दन, चेहरे और हाथ पर गंडासे से वार कर हत्या कर दी। उसकी दुल्हन के चेहरे पर प्रहार बीच से चीर दिया।
इसके बाद अपने बहनोई और भाई के दोस्त को गर्दन पर वार कर मार डाला। फिर छोटे भाई के चेहरे, गर्दन और सिर पर गंडासा मारकर हत्या की। हत्यारे सिर पर सवार जुनून इसके बाद भी शांत नहीं हुआ। उसने अपने पिता, पत्नी और मामी पर भी जानलेवा हमला किया। चीख-पुकार मचते देख हत्यारा भाग कर घर के पीछे पहुंचा और तमंचे से खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली।
सुहागरात के लिए सोनू और उसकी पत्नी सोनी मकान की छत पर सोए हुए थे। शिववीर, भुल्लन, शिववीर का जीजा सौरभ निवासी गांव हविलिया थाना किशनी, भुल्लन का दोस्त दीपक उपाध्याय निवासी सरस्वती नगर थाना दक्षिण फिरोजाबाद आंगन में सोए हुए थे। जबकि अन्य लाेग घर के बाहर बने बरामदे और चबूतरे पर सो रहे थे। सुबह करीब चार बजे सुखवीर ने घर में रखा फरसा निकाल कर सबसे पहले छत पर सो रहे सोनू और सोनी के चेहर पर फरसे से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। फिर नीचे उतर कर भुल्लन, दीपक उपाध्याय और सौरभ पर भी ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बाद में बाहर निकल कर बरामदे में सो रही अपनी पत्नी डौली और मामी सुषमा पत्नी विनोद निवासी गांव नगला रामलाल थाना भरथना इटावा पर हमला कर दिया। तभी शिववीर की मां शारदा देवी जाग गई और शोर मचाकर भागने लगी। इसी बीच शिववीर ने अपने पिता पर भी हमला किया, लेकिन फरसा घूम जाने के कारण उन्हें अधिक चोट नहीं आई। इसी बीच शौच के लिए गई शिववीर की बहन प्रियंका भी वापस लौट आई। सभी ने शिववीर को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागकर घर के पीछे पहुंचा और तमंचे से अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
थाना किशनी के गांव गोकुलपुर निवासी सुभाष यादव के तीन पुत्र शिववीर, सोनू और भुल्लन थे। नृशंस हत्याकांड के बाद गांव में सनसनी फैली हुई है। एडीजी, आइजी सहित विभाग के सभी अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। घटना की सही वजह का पता नहीं लग पा रहा है। एडीजी राजीव कृष्ण, आइजी दीपक कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। रात को नाच-गाने के बाद शिववीर ने सभी को कोल्ड ड्रिंक पिलाई थी। आशंका जताई जा रही है कि इस कोल्डड्रिंक में नशीली दवा मिली हुई थी। जिसके कारण सभी गहरी नींद सो गए थे। पुलिस ने फील्ड यूनिट टीम के जरिए घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। एसपी विनोद कुमार मौके पर कैंप किए हुए हैं। हत्याकांड का रक्तरंजित मंजर देख ग्रामीणों से लेकर पुलिस अधिकारियों के दिल दहल गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। घायल डाैली और सुषमा को सैफई में भर्ती कराया गया है।
Comments are closed.