भारत की सर्वश्रेष्ठ इत्र विशेषज्ञ मोनिका घुरडे की गोवा में बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. मोनिका की निर्वस्त्र लाश उनके फ्लैट में पाई गई. पुलिस को आशंका है कि यह मामला डकैती और बलात्कार का हो सकता है.
मोनिका घुरडे देश की जानी मानी परफ्यूम विशेषज्ञ थी. शुक्रवार की सुबह वह गोवा के सनगोल्डा इलाके में मौजूद अपने फ्लैट में मृत पाई गईं. उनकी लाश पूरी तरह से नग्न थी और उनके हाथ पैर बंधे हुए थे.
पुलिस के मुताबिक 39 साल की मोनिका अपने रात में अपने फ्लैट में अकेली थीं. पुलिस को आशंका है कि डकैती के बाद उनके साथ बलात्कार किया गया और उसके बाद उनकी हत्या कर दी गई.
पुलिस ने इस हाई प्रोइफाइल मर्डर के मामले में फौरन मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस उनके आस-पास रहने वाले लोगों और उनके जान पहचान वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद मोनिका की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मोनिका को देश में एक सेलिब्रिटी के तौर पर जाना जाता है.