( न्यूज़ लाइव नाउ): सात अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल 11वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी वानखेड़े स्टेडियम में होगी, जिस दौरान मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ही शामिल होंगे। बीसीसीआई ने इस बात का फैसला किया कि इन दोनों टीमों के अलावा बाकी छह अन्य टीमों के कप्तानों को इस समारोह में हिस्सा लेने की जरुरत नहीं है। टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा, इस वजह से ओपनिंग सेेरेमनी में महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा ही भाग ले सकेंगे।
बीसीसीआई का कहना है कि आईपीएल के अब तक 10 सीजन में ओपनिंग सेरेमनी मैच के एक दिन पहले ही होती थी। जिसमें सभी कप्तान भाग लेते थे और खेल भावना की कस्म खाते थे। लेकिन इस बार ओपनिंग सेरेमनी के दिन ही पहला मैच रखा गया है। वहीं, दूसरे दिन दो मैच होने की वजह से चार कप्तानों को मुंबई से मोहाली और कोलकाता पहुंचने में परेशानी होगी। आईपीएल के 11वें सीजन में सभी (आठ) कप्तान एक दिन पहले छह अप्रैल को विशेष वीडियो शूट करेंगे, जिसके बाद वे सभी उसी दिन अपने-अपने शहरों में रवाना हो जाएंगे। ओपनिंग सेरेमनी के दूसरे दिन दो मैच हैं। पहला मैच मोहाली में पंजाब और दिल्ली के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच ईडन गार्डन में बंगलुरू और कोलकाता के बीच होगा।
बीसीसीआई के अधिकारी सीके खन्ना ने कहा कि, आईपीएल के अफसरों को शेड्यूल बनाते वक्त होमवर्क करना चाहिए था। वे गौतम गंभीर और रविचंद्रन अश्विन को अगले दिन दोपहर में होने वाले मैच से एक दिन पहले बुला रहे हैं। 8 अप्रैल को दिल्ली और पंजाब के बीच मोहाली में मैच है। अगर 7 को अश्विन और गंभीर ओपनिंग सेरेमनी में गए, तो वे रात 9 बजे ही मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भर पाएंगे, क्योंकि मुंबई से चंढ़ीगढ़ के लिए देर शाम कोई फ्लाइट ही नहीं है। वे दिल्ली से चंढ़ीगढ़ के लिए भी सुबह में फ्लाइट नहीं ले सकते हैं, क्योंकि रविवार सुबह तक एयरपोर्ट बंद रहता है। अब उनके पास कार से जाने का रास्ता बचता है जोकि एक खतरनाक प्लान होगा। इससे अच्छा है कि वे ओपनिंग सेरेमनी में न ही जाएं।”
इन छह टीमों के कप्तान नहीं होंगे ओपनिंग सेरेमनी में शामिल- विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू), गौतम गंभीर (दिल्ली डेयरडेविल्स), आर. अश्विन (किंग्स इलेवन पंजाब), डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद), दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाइटराइजर्स), स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स)।