जम्मू कश्मीर के बडगाम में प्रदर्शनकारियों ने किया सुरक्षाबलों पर भारी पथराव

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की चरार-ए-शरीफ इलाके के हपतनार जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराव और तलाशी अभियान शुरू किया था।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। चदूरा इलाके में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया। मालूम हो कि सोमवार सुबह को बडगाम के चरार-ए-शरीफ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया था।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की चरार-ए-शरीफ इलाके के हपतनार जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराव और तलाशी अभियान शुरू किया था। पुलिस ने कहा, ‘जैसे ही घेराबंदी मजबूत की गई, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले शोपियां जिले में एक आतंकी कमांडर के मारे जाने के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई थी। पथराव कर रहे युवाओं की सुरक्षाबलों के साथ सुगम गांव में झड़प हुई थी। इस झड़प में पांच नागरिक घायल हो गए थे। सुरक्षाबलों ने 12 जनवरी को शनिवार को कुलगाम में जीनातुल इस्लाम को उसके साथी के साथ मुठभेड़ में मार गिराया था। आतंकवादी कमांडर की शवयात्रा में भाग लेने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हिंसा का सहारा लिया।

Leave A Reply