हरियाणा में एलेक्शंन अकेला लड़ेगा AAP, गठबंधन सिर्फ लोकसभा इलेक्शन के लिए

(न्यूज़लाइवनाउ-Haryana): आम आदमी पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के लिए फैसला किया। आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने यह ऐलान किया। संदीप पाठक ने कहा कि निश्चित तौर पर हम विधानासभा की सभी सीटों पर अकेले लड़ेंगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) का सबसे बड़ा एलान । पार्टी ने फैसला किया है कि वो सभी 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। विपक्षी गठबंधन INDIA का घटक दल होने के बावजूद AAP ने स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा चुनाव में किसी से गठजोड़ नहीं होगा। AAP के इस कदम को INDIA गठबंधन और कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. अब तक कांग्रेस या गठबंधन के किसी दल की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी गठबंधन का हिस्सा है। लेकिन हाल ही में पंजाब में दोनों दलों के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहां दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया। अब हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी ने एकला चलो का मैसेज दे दिया है।

दिल्ली में मंगलवार को हरियाणा यूनिट के पदाधिकारियों के लिए आयोजित ट्रेनिंग कैंप के बाद राज्यसभा सांसद और आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ। संदीप पाठक ने यह ऐलान किया। संदीप पाठक ने कहा कि निश्चित तौर पर हम विधानासभा की सभी सीटों पर अकेले लड़ेंगे।

राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी गठबंधन का हिस्सा है। लेकिन हाल ही में पंजाब में दोनों दलों के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहां दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया। अब हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी ने एकला चलो का मैसेज दे दिया है।

Comments are closed.