अज्ञात युवकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल ऊर्फ बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, पीड़ित 60 प्रतिशत तक जल चुका है
(न्यूज़लाइवना-Haryana) हरियाणा के नूंह में हुए दंगे (Nuh Violence) के आरोपी गौरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल ऊर्फ बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई पर फरीदाबाद में देर रात अज्ञात युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पीड़ित 60 प्रतिशत तक जल चुका है, उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Bittu Bajrangi Brother: हरियाणा के नूंह में हुए दंगे के आरोपी बिट्टू बजरंगी के भाई पर फरीदाबाद में अज्ञात युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने उसे जलाकर मारने कोशिश की. बिट्टू बजरंगी का भाई पर्वतीय कॉलोनी, संजय एनक्लेव निवासी महेश पांचाल (32) बाबा मंडी के पास देर रात करीब डेढ़ बजे बैठा हुआ था. इस दौरान एक कार में चार-पांच युवकों ने आकर पूछा ‘तुम बिट्टू बजरंगी के भाई हो.’
महेश पंचाल ने बताया वह एक हमलावर को पहचानता है
आरोप है महेश पांचाल के ‘हां’ कहने पर अज्ञात युवकों ने पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी. घटना में महेश पांचाल गंभीर रूप से झुलस गया. वह जैसे-तैसे युवकों से छूटकर भागा और अपने घर आ गया. बिट्टू बजरंगी और महेश की पत्नी उसे लेकर बीके अस्पताल आए, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. फिलहाल महेश का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस की टीम अस्पताल में पहुंची और जांच शुरू की. महेश पंचाल ने बताया वह एक हमलावर को पहचानता है. आरोपी बाबा मंडी में ही जूस की दुकान चलाने वाले का बेटा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित गंभीर रूप से झुलस गया है और फिलहाल एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बजरंगी के छोटे भाई महेश पांचाल पर बुधवार रात करीब एक बजे कम से कम पांच लोगों ने कथित रूप से हमला किया.
पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने बाबा मंडी में चाचा चौक के पास कथित तौर पर पांचाल पर पेट्रोल छिड़क दिया और उसे जलाकर मारने का प्रयास किया. प्रवक्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची, जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है. बाद में पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे तथ्यों की पुष्टि की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है. उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बिट्टू बजरंगी नूंह हिंसा मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल जमानत पर है.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.