वादी में 13 अक्टूबर को बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

श्रीनगर, [राज्य ब्यूरो]। कश्मीर घाटी में प्रशासन ने सभी शिक्षण संस्थानों में 13 अक्टूबर को अवकाश घोषित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, मंडलायुक्त कश्मीर बसीर अहमद खान ने बुधवार देर शाम आदेश जारी कर घाटी में सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालय को 13 अक्टूबर को बंद रखने का निर्देश जारी किया है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने यह कदम वीरवार को वादी में अलगाववादियों द्वारा किए गए प्रदर्शनों के आह्वान के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और छात्र वर्ग को अलगाववादियों की सियासत का शिकार होने से बचाने के लिए ही उठाया है।

गौरतलब है कि हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के चेयरमैन सईद अली शाह गिलानी और उदारवादी हुर्रियत प्रमुख मीरवाईज मौलवी उमर फारूक ने यासीन मलिक के साथ मिलकर दोपहर को कश्मीर में सभी स्कूल कॉलेजों के छात्रों से वीरवार को वादी में चोटी कटने की घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन करने की अपील की है।

Leave A Reply