बेंगलुरु में वायुसेना के विंग कमांडर पे हुए हमले को लेकर एक नया मोड़ सामने आया

(न्यूज़लाइवनाउ-Bengaluru) बेंगलुरु में वायुसेना के विंग कमांडर पे हमला। विंग कमांडर और उनकी पत्नी को बीच रास्ते पे रोका और बतमीज़ी के साथ हमला किया जिससे दोनों घायल हुए फिर अस्पताल पहुंचे।

नया वीडियो सामने आया

बेंगलुरु में वायुसेना के विंग कमांडर पे हमला। विंग कमांडर और उनकी पत्नी को बीच रास्ते पे रोका और बतमीज़ी के साथ हमला किया जिससे दोनों घायल हुए फिर अस्पताल पहुंचे।

ये भी पढ़े: कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हुई हत्या, पत्नी ने चाकू से की हत्या

विंग कमांडर का कहना था की उनपे एक तरफ़ा वार हुआ था बल्कि ऐसा नहीं था। एक नया वीडियो सामने आया है जिसमे खुद विंग कमांडर लड़ते हुए नजर आ रहे है जिसने पुलिस को एक नया एंगल दिखाया।

विंग कमांडर बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता कार में जा रहे थे जिसका वीडियो विंग कमांडर ने पोस्ट किया था जिसमे वो खून से लथपथ नज़र आ रहे थे। पुलिस को पता नहीं चल रहा की की हमला किस कारण से हुआ था।जांच जारी है और इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही की जगड़ा उकसाने की वजह से हुआ या फिर किसी और बात को लेकर।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.