अमेरिका-पाकिस्तान का ATM नहीं, अगर निक्की बनी US की राष्ट्रपति तो पाकिस्तान को एक पाई भी नहीं देंगे
निक्की हेली हमेशा से भारत-अमेरिका संबंधों की हिमायती रही हैं और चीन-पाकिस्तान को मानवाधिकारों का दुश्मन भी बता चुकी हैं। वहीं आतंकवाद के मुद्दे पर वो पाकिस्तान का विरोध करती रही हैं।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका में भी राष्ट्रपति पद भारतवंशी के नाम हो सकता है। इसके लिए एक नाम इन दिनों खूब ट्रेंड हो रहा है। वो भारतवंशी हैं- निक्की हेली। खबरों के मुताबिक निक्की हेली अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने वाली हैं। भारतीय मूल की नेता निक्की की उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा 15 फरवरी को हो सकती है। निक्की हेली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी ऐसे संकेत दिए हैं।
राष्ट्रपति पद के लिए अमेरिका में 2024 में चुनाव होने हैं। इसके लिए माहौल अभी से ही बनना शुरू हो गया है। निक्की रिपब्लिकन पार्टी की नेता हैं और अगर वो अपना दावा ठोंकती हैं तो डोनाल्ड ट्रंप के लिए मुश्किल खड़ी होगी। हालांकि एक समय निक्की ने कहा था कि अगर डोनाल्ड ट्रंप दोबारा चुनाव लड़ते हैं तो वो दावेदारी नहीं करेंगी, लेकिन अब ऐसे संकेत नहीं हैं। कहा जा रहा है कि निक्की हेली अगर अमेरिका की राष्ट्रपति बनती हैं तो यह भारत के लिए अच्छी स्थिति होगी।