बिहार पुलिस का बड़ा खुलासा, गोपाल खेमका की हत्या की गुत्थी सुलझी, जमीन और बांकीपुर क्लब से जुड़ा था विवाद

(न्यूज़लाइवनाउ-Bihar) चार दिनों की जांच के बाद बिहार पुलिस ने उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड से जुड़ी बड़ी जानकारी साझा की है।

पुलिस के अनुसार, इस जघन्य वारदात के पीछे किसी और का नहीं बल्कि कारोबारी अशोक साव का हाथ था। बताया गया कि अशोक साव ने करीब डेढ़ महीने पहले इस हत्या की योजना बनाई थी।

हत्या की पूरी साजिश रची

बिहार पुलिस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गोपाल खेमका की हत्या का मुख्य कारण भूमि से जुड़ा विवाद और बांकीपुर क्लब में वर्चस्व की लड़ाई थी। इस पूरे षड्यंत्र का सूत्रधार अशोक साव निकला, जिसने हत्या की पूरी साजिश रची और इसे अंजाम तक पहुंचाया।

प्रेस वार्ता में राज्य के डीजीपी विनय कुमार, एडीजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन, पटना रेंज के आईजी जितेंद्र राणा, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा और सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने इस हाईप्रोफाइल केस के बारे में अहम जानकारियां साझा कीं। जानिए पुलिस के इस अहम खुलासे में और क्या सामने आया।

Comments are closed.