जज के भतीजे की खून से लथपथ मिली लाश, सिर के बाल खोलेंगे मर्डर का राज

(न्यूज लाइव नाउ – उत्तरप्रदेश) बिजनौर के हल्दौर में प्रेमनगर निवासी राहुल कुमार का खून से लथपथ शव घर की पहली मंजिल के आंगन में पड़ा मिला। वहीं, इस मामले में मृतक के ससुर, साले और पत्नी के खिलाफ हत्या करने का शक जाहिर करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

मृतक राहुल के चाचा गजेंद्र सिंह लखनऊ में सिविल जज हैं। राहुल की शादी कुछ वर्ष पूर्व थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव कौशल्या निवासी शीलू के साथ हुई थी। राहुल और पत्नी शीलू के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। गांव प्रेमनगर निवासी किसान राहुल कुमार (26) पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह का मकान अम्हेड़ा-चांदपुर मार्ग पर स्थित है।

बताया गया कि विवाद के चलते ही उसकी पत्नी, बेटा और बेटी को लेकर एक सप्ताह पहले मायके चली गई थी। राहुल अब घर पर अकेला था, जबकि उसकी मां और एक भाई बिजनौर में रहते हैं। राहुल की बहन प्राची के अनुसार, वह 19 अगस्त को हरियाली तीज पर अपनी ससुराल से भाई से मिलने प्रेमनगर पहुंची। लेकिन घर पर कोई नहीं था और मेन गेट बंद मिला। कुछ देर तक अपने चाचा के यहां रुकने के बाद वापस उसी दिन अपनी ससुराल चली गई।

प्राची ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह गांव से किसी व्यक्ति के फोन से उसकी मां को राहुल की तबीयत खराब होने की सूचना दी। मां सोमवार को घर पहुंची तो राहुल का शव पहली मंजिल की छत के आंगन में पड़ा हुआ मिला। घर के आंगन, जीने, घर के बाहर खड़े नल पर जगह-जगह खून पड़ा मिला। दूसरी मंजिल की छत की तीन रेलिंग टूटी हुई मिलीं। कुछ स्थानों पर जगह-जगह सिर के बाल भी पड़े मिले। ग्रामीणों के अनुसार, राहुल के सिर व अन्य कुछ शरीर पर चोट के गहरे चोट के निशान बताए गए हैं।

सूचना पाकर मौके पर सीओ सिटी अनिल सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक मनीराम सिंह व फॉरेंसिक टीम पुलिस बल के साथ पहुंची। सीओ सिटी ने थाना प्रभारी निरीक्षक को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए हैं। मृतक की मां प्रमोद देवी की तहरीर के आधार पर चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव कौशल्या निवासी राहुल के ससुर तेजपाल सिंह, साला सचिन व उसकी पत्नी शीलू के खिलाफ हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Comments are closed.