(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): यूपी की11वीं और 12वीं क्लास की पाठ्य पुस्तक से मुगल इतिहास के अध्यायों को हटाने के फैसले के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इसके बाद NCERT के प्रमुख ने अब एक स्पष्टीकरण जारी किया है। NCERT के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने कहा कि मुगलों के अध्यायों को नहीं हटाया नहीं गया है। “यह झूठ है कि कोर्स बुक से मुगलों के इतिहास चैप्टर को हटाया गया है। पिछले साल कोविड की वजह से छात्रों पर पढ़ाई का बोझ ज्यादा पड़ रहा था जिसे हमने कम कर दिया। हर जगह छात्रों पर दबाव था।” एनसीईआरटी के निदेशक ने बहस को अनावश्यक बताते हुए कहा कि विशेषज्ञ समिति ने सिफारिश की है कि यदि अध्याय को हटा दिया जाता है, तो इससे बच्चों के ज्ञान पर कोई असर नहीं पड़ेगा और एक ‘अनावश्यक बोझ’ को हटाया जा सकता है। ” निदेशक ने कहा कि इस पर बहस अनावश्यक है। जो यह नहीं जानते, वे पाठ्यपुस्तकों की जांच कर सकते हैं।”
NCERT के प्रमुख ने आगे कहा “हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार काम कर रहे हैं। कोविड को लेकर कई चीजें बदली हैं। एनईपी 2020 छात्रों पर अधिक बोझ को कम करने की बात करता है। हम इसे लागू कर रहे हैं। स्कूली शिक्षा के लिए एनसीएफ (नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क) बन रहा है और इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। NEP के अनुसार 2024 में पाठ्यपुस्तकें छपेंगी। हमने अभी कुछ भी नहीं हटाया है।” उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पीटीआई के हवाले से कहा, “हम अपने छात्रों को एनसीईआरटी की किताबों का इस्तेमाल करके पढ़ाते हैं…संशोधित संस्करण में जो कुछ भी है, उसका पालन किया जाएगा।” बता दें कि अपर मुख्य सचिव (बेसिक और माध्यमिक शिक्षा) दीपक कुमार ने कहा, ‘हम एनसीईआरटी की किताबों का पालन करते हैं और संशोधित संस्करण में जो कुछ भी उपलब्ध है, उसका पालन हम 2023-24 सत्र से राज्य के स्कूलों में करेंगे।’
Comments are closed.