देश में कोरोना का कहर- बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 3 हजार से अधिक मामले, 4 संक्रमितों की मौत

देश में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के तीन हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4 संक्रमितों की मौत हो गई है।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): देश में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के तीन हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4 संक्रमितों की मौत हो गई है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 हजार से अधिक हो गई है। इस बीच जारी कोविड टीकाकरण के दौर में 2799 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 220 करेाड़ 66 लाख 11 हजार 814 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2035 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 18,389 हो गई है। इसी अवधि में चार व्यक्तियों की इस बीमारी से मौत हो गई जबकि 1784 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 578 की वृद्धि हुई है।

 

Comments are closed.