पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बताई केएल राहुल की सफलता की असली वजह

(न्यूज़लाइवनाउ-England) भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा है। मौजूदा सीरीज में वह टॉप चार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं।

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि राहुल की फ्रंटफुट तकनीक में किए गए सुधार ने उनके खेल में बड़ा बदलाव लाया है। शास्त्री का कहना है कि इस नई तकनीक ने उन्हें बेहतर संतुलन और ठोस डिफेंस देने में मदद की है, जिससे उनकी आउट होने की संभावना घटी है।

बदलाव से मिला भरोसा और नतीजा

रवि शास्त्री ने ICC रिव्यू में बातचीत के दौरान कहा, “मैंने राहुल की तकनीक में बदलाव देखा है। वह अब फ्रंटफुट पर अधिक मजबूती से खेल रहे हैं और उनका स्टांस भी डिफेंसिव गेम में ज्यादा स्थिर दिख रहा है।

”राहुल ने अब तक तीन टेस्ट मुकाबलों में 62.50 की औसत से 375 रन बनाए हैं, जिसमें दो सेंचुरी और एक फिफ्टी शामिल है। इस समय वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में चौथे नंबर पर हैं। उनसे आगे शुभमन गिल, ऋषभ पंत और इंग्लिश बल्लेबाज जैमी स्मिथ हैं।

इंग्लैंड की परिस्थितियों से सामंजस्य

शास्त्री ने कहा कि राहुल के पास स्विंगिंग गेंदों से निपटने की मजबूत तकनीक है। “अभी तक गेंदबाज़ों को ज्यादा स्विंग नहीं मिल रही है, लेकिन अगर हालात बदले भी तो राहुल के पास उससे निपटने का हुनर है,” उन्होंने कहा।

उन्होंने आगे जोड़ा, “राहुल में हमेशा से प्रतिभा थी, लेकिन निरंतरता की कमी के कारण आलोचना होती रही। इस बार हमने उन्हें लय में देखा है और ऐसा लगता है कि अब उन्होंने अपने खेल को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।”

औसत 50 के करीब पहुंचे

गारवि शास्त्री को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में राहुल का टेस्ट औसत 50 के आसपास बना रहेगा। उन्होंने कहा, “अगर राहुल ऐसे ही खेलते रहे तो अगले तीन-चार सालों में वह कई शतक बनाएंगे, क्योंकि वह भारत में भी काफी क्रिकेट खेल रहे हैं। वह इस समय अपने खेल के सर्वोत्तम दौर में हैं।”

अब तक राहुल ने 61 टेस्ट मैचों में 35.3 की औसत से 3632 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।

Comments are closed.