G20 Summit 2023: आज से बैठकें शुरू हो गई, दुनियाभर के नेता Delhi पहुंच चुके हैं

(न्यूज़लाइवनाउ-NewDelhi) PM मोदी-ऋषि सुनक के बीच द्विपक्षीय बैठक, नई दिल्ली डिक्लेरेशन को मंजूरी. भारत मंडपमम में G20 शिखर सम्मेलन शुरू हो चुका है. PM ने इस बैठक में ‘सबका साथ, सबका विकास’ का मंत्र दिया और मोरक्को में आए भूकंप में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.

G20 में आए हुए मेहमानों की सुरक्षा के लिए जमीन से लेकर आसमान तक कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए दिल्ली पलिस समेत कई केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को लगाया गया है. दो दिवसीय G20 बैठक प्रगति मैदान के भारत मंडपम में हो रहा है.

भारत G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. आज से बैठकें शुरू हो गई. इसमें शरीक होने के लिए दुनियाभर के नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं.

इनमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो,  इटली की नई प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ शामिल हैं.

Comments are closed.