न्यूज़लाइवनाउ – आज लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का एलिमिनेटर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में गुजरात जाएंट्स और इंडिया कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हैं. गुजरात जाएंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया कैपिटल्स की शुरूआत शानदार रही. इंडिया कैपिटल्स के ओपनर गौतम गंभीर और किर्क एडवर्ड्स ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 65 रन बना डाले.
Gautam Gambhir In LLC: इंडिया कैपिटल्स के ओपनर गौतम गंभीर महज 30 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. खासकर, गौतम गंभीर ने आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. गौतम गंभीर ने महज 30 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. बहरहाल, इस शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: ND Vs AUS: रायपुर टी20 में अक्षर ने मचाया धमाल, टीम इंडिया ने मैच के साथ सीरीज भी जीती
इंडिया कैपिटल्स ने मैच पर कसा शिकंजा. वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया कैपिटल्स ने अच्छी शुरूआत की. गौतम गंभीर के अलावा केविन पीटरसन, किर्क एडर्वड्स और बेन डंक जैसे बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया. खबर लिखे जाने तक इंडिया कैपिटल्स का स्कोर 18.3 ओवर के बाद 5 विकेट पर 201 रन है. इस वक्त रिकॉर्डो पॉवेल और भरत चिपली क्रीज पर हैं.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.