(न्यूज़लाइवनाउ-Karnataka) कर्नाटक हाईकोर्ट ने अभिनेता कमल हासन को कन्नड़ विवाद पर लताड़ते हुए कहा कि बोलने की आज़ादी का मतलब निराधार बयान देना नहीं है।
अभिनेता कमल हासन को कर्नाटक हाईकोर्ट की कड़ी फटकार
कन्नड़ और तमिल भाषाओं को लेकर जारी विवाद में अभिनेता कमल हासन की टिप्पणी ने उन्हें कानूनी पचड़े में डाल दिया है। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ यह नहीं कि कोई व्यक्ति सार्वजनिक रूप से ऐसे बयान दे, जो जनभावनाओं को आहत करें।”
दरअसल, कमल हासन ने अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में कहा था कि कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति तमिल से हुई है, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया और व्यापक विरोध के चलते अदालत तक पहुंच गया।
हाईकोर्ट में जस्टिस एम. नागप्रसन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने अभिनेता को कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्ट किया कि चाहे वह कमल हासन हों या कोई अन्य, किसी को भी जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। अदालत ने यह भी कहा कि “इस स्थिति के लिए आप स्वयं जिम्मेदार हैं।”
गौरतलब है कि अभिनेता ने अपने बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि उनका वक्तव्य भाषाई एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिया गया था, न कि किसी की भावनाएं आहत करने के लिए।
इस पूरे विवाद का असर उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ’, जो 5 जून को रिलीज़ होने जा रही है, पर भी पड़ता दिख रहा है, क्योंकि अब यह फिल्म भी विवादों के घेरे में आ गई है।
“कन्नड़ जनता की ज़रूरत नहीं लगती तो उनकी भूमि से आय लेना भी छोड़ दें” – हाईकोर्ट की कमल हासन को नसीहत
लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अभिनेता कमल हासन की आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के संदर्भ में तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि “आपको बोलने का हक़ है, लेकिन इस अधिकार की आड़ में सार्वजनिक भावनाओं को आहत करने की छूट नहीं दी जा सकती।”
न्यायालय ने कहा, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमा तब पार होती है जब आपके शब्द किसी समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंचाते हैं। अगर आपकी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो यह आपके विवेक पर है कि आप क्षमा मांगें।”
अदालत ने यह भी जोड़ा कि “कर्नाटक में फिल्में करोड़ों की कमाई करती हैं। यदि आपको यहां के लोगों की कद्र नहीं, तो फिर इस राज्य की आमदनी से भी दूर रहना चाहिए।”
यह टिप्पणी अभिनेता कमल हासन के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति तमिल से हुई है। यह कथन व्यापक विवाद का कारण बना, जिससे मामला अदालत तक पहुंच गया।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.