(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में बुधवार रात रिक्टर पैमाने पर 1.5 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप का केंद्र नोएडा के सेक्टर-128 क्षेत्र में था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 1.5 मापी गई। भूकंप के झटके नोएडा के अलावा दिल्ली, गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में भी महसूस किए गए. भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है।
सतह पर 1.5 तीव्रता का झटका कम ही महसूस होता है। एनसीएस के अनुसार इससे पहले बुधवार को शाम करीब 6 बजे उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया, जबकि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 3.4 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया।
Comments are closed.