मोहन यादव बने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला बने डिप्टी सीएम

(न्यूज़लाइवनाउ-Madhya Pradesh) उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव ने भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल मंगू भाई पटेल समेत कई दिग्गज मौजूद थे.

जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने ली शपथ

मुख्यमंत्री मोहन यादव के बाद जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने कैबिनेट मंत्रियों की शपथ ग्रहण की है. बीजेपी ने राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को उप मुख्यमंत्री बनाया है. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी मेहमान मंच पर पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी मंच पर हैं. उन्हीं के साथ मोहन यादव भी खड़े हैं. मोहन यादव थोड़ी देर में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं मंच की दूसरी तरफ बाकी के मेहमान बैठे हैं. उन मेहमानों में कोने की एक कुर्सी पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठे हैं.

अमित शाह का मोहन यादव ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच गए हैं. अमित शाह के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी भोपाल पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए कई कद्दावर नेता एयरपोर्ट पहुंचे. उनमें सबसे पहले स्वागत मोहन यादव ने किया. उनके बाद शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमित शाह को पुष्पगुच्छ दिए. स्वागत करने वालों में मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल थे.

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव ने बुधवार को शपथ ग्रहण की. उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व समेत कई दिग्गज नेता भी इस समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे. मुख्यमंत्री पद पर मोहन यादव के शपथ लेने के बाद राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. बीजेपी ने देवड़ा और शुक्ला को डिप्टी सीएम बनाया है.

ये भी पढ़े: पाकिस्तान में 23 लोगों की मौत, पुलिस स्टेशन की ढह गई इमारत, हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली

मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं, ऐसे में उनके गृह नगर उज्जैन से भी भारी तादात में लोग और कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे. कई दिनों से चल रही अटकलों को खत्म करते हुए, बीजेपी ने सोमवार को मोहन यादव को राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना और पार्टी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान को रिकॉर्ड पांचवीं बार सत्ता में आने से रोक दिया. शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री रहे मोहन यादव को सोमवार को बीजेपी की विधायक दल की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया था.

मोहन यादव तीसरी बार विधायक के तौर पर निर्वाचित हो विधानसभा पहुंचे हैं. वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के करीबी माने जाते हैं. वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय से आते हैं, जिनकी संख्या राज्य की जनसंख्या में 48 प्रतिशत से अधिक है. मोहन यादव साल 2013 में पहली बार उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक चुने गए थे. उन्होंने 2018 और फिर 2023 में भी उन्होंने इसी सीट से ताल ठोकी और जीत भी हासिल की. मालूम हो कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 163 पर जीत मिली थी. वहीं कांग्रेस के खाते में इसबार 66 सीटें ही गईं.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.