(न्यूज़लाइवनाउ-Haryana) Haryana से Monu Manesar की मंगलवार को गिरफ्तारी की गई थी, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया था. राजस्थान पुलिस ने मोनू मानेसर को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. पूछताछ के दौरान मोनू मानेसर ने बड़ा खुलासा किया है.
Monu Manesar राजस्थान पुलिस के रिमांड पर है. इस दौरान उसने बड़ा खुलासा किया है. जुनैद और नासिर को सबक सिखाने के लिए 8 दिन पहले ही गैंग ने पूरी प्लानिंग की थी. जुनैद-नासिर हत्याकांड को लेकर राजस्थान पुलिस मोनू मानेसर को लेकर गई थी. सुरक्षा कारणों की वजह से उसे भरतपुर के मथुरा गेट थाने में रखा गया, जहां डीग थाने की पुलिस मोनू मानेसर से पूछताछ में जुटी हुई है.
14-15 फरवरी को पूरी साजिश तैयार हो चुकी थी
मोनू मानेसर ने पूछताछ के दौरान बताया कि जुनैद और नासिर को सबक सिखाने के लिए 8 दिन पहले ही गैंग ने पूरी प्लानिंग कर ली थी. 14-15 फरवरी को अपहरण करने और अगली सुबह जलाकर मारने की पूरी साजिश पहले ही तैयार हो चुकी थी. यहां तक की ये भी पहले ही तय हो चुका था कि जुनैद और नासिर को कब और कहां से उठाना है. मोनू मानेसर का कहना है कि इस पूरी वारदात में शामिल एक अन्य अभियुक्त ने उसे जुनैद और नासिर की गाड़ी का नंबर और अन्य नंबर भी शेयर किया था.
मोनू मानेसर के कहना है कि इसके बाद उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जुनैद और नासिर को उठाने की पूरी प्लानिंग रची. घटना से 2-3 दिन पहले ही वो राजस्थान सीमा के पास सारी स्थितियां जांचकर गए थे. इसके बाद 14-15 फरवरी की रात को जुनैद और नासिर को उठा लिया गया. इस दौरान अपहरणकर्त्ताओं ने देखा कि उनकी बोलेरो में कोई गाय नहीं है. जिसकी सूचना मोनू मानेसर को दी गई. इसके बाद जुनैद और नासिर को जमकर पीटा गया. मोनू मानेसर ने बताया कि जुनैद और नासिर को फिरोजपुर झिरका थाने ले जाया गया. जहां पुलिस ने उन दोनों को लेने से मना कर दिया. जिसके बाद उन्हें जगंल में गाड़ी के साथ जला दिया गया.
Comments are closed.