मेरठ में सौरभ हत्यकांड मामले में हुआ नया खुलासा, मां-बाप ने बताई पूरी कहानी

(न्यूज़लाइवनाउ-Meerut) मेरठ में सौरभ हत्यकांड मामले में मां-बाप ने बेटी मुस्कान को लेकर किया नया खुलासा।

चार्जशीट कोर्ट में दाखिल होगी

पिछले कुछ दिनों पहले हुए मेरठ में सौरभ हत्यकांड मामले में मां-बाप ने बेटी मुस्कान को लेकर किया नया खुलासा। हालही में पुलिस ने कातिल बेटी के मां-बाप का ब्यान लिया और उसको चार्जशीट में दर्ज किया गया है जो की कुछ समय बाद कोर्ट में दाखिल कि जाएगी।

ये भी पढ़े: Meerut: सौरभ हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे, मेरठ जेल में मिली सजा

आरोपी मुस्कान की मां कविता रस्तोगी और पिता प्रमोद रस्तोगी हालही में पुलिस को बयान देकर आए है। परिजनों ने बताया की मुस्कान ने उन्हें भी गुमराह किया था। बेटी ने पहले बताया की हत्या सौरभ के भाई और उसकी माँ ने की फिर बाद में बताया की उसने खुद हत्या की अपने पति की। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है की चार्जशीट जल्द ही दर्ज होगी और इस मामले को लेकर बारी-बारी सबके ब्यान लिए जाएंगे।

अब तक

अपने ही पति सौरभ राजपूत की बेहरहमी से हत्या करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ घूमने शिमला चली गई और वहा जा कर नशे शुरू कर दिए। दोनों पे करवाई के बाद पता चला की उसने अपने ही पति के 15 टुकड़े कर सीमेंट में धसा दिए और मौज मस्ती के लिए अपने प्रेमी के साथ चली गई।पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया जिसके बाद पता चला दोनों नशे से ग्रसित है।

ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पति की बेरहमी से हत्या, शव के 15 टुकड़े मिले

जेल में मुस्कान और साहिल ने ड्रग्स की डिमांड की। ड्रग्स न मिलने पे दोनों ने खाना खाना बंद किया और उसके बाद 3 दिन तक सो नहीं पाए। जिसको देखते हुए उन दोनों को जेल में ही नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया। हालही में दोनों की काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट द्वारा हो रही और रोज इनको ध्यान करवाया जाता है।

अपनी 5 साल की बेटी को मइके छोड़ दिया

पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने इस हत्या को अंजाम अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर दिया। पति सौरभ कुमार की उम्र 29 वर्ष की थी जब वे बुरी तरह मृत्यु को प्रात हो गए। पति की हत्या के दौरान पत्नी ने अपनी 5 साल की बेटी को मइके छोड़ दिया था और हत्या को अंजाम देने के बाद पत्नी अपने प्रेमी के साथ मौज मस्ती करने शिमला घूमने चली गई। पुलिस ने इस दर्दनाक हादसे की जांच पड़ताल के बाद दोनों पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.