PM Modi Ghana Visit: भारत और घाना के बीच 4 प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति महामा की बैठक
(न्यूज़लाइवनाउ-Ghana) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों देशों ने चार महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने और राष्ट्रपति महामा ने भारत-घाना साझेदारी को और गहरा और व्यापक स्वरूप देने का निर्णय लिया है।
सहयोग बढ़ाने को लेकर हुए 4 प्रमुख समझौते
अफ्रीकी देश घाना की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति महामा के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस अवसर पर दोनों देशों के बीच विविध क्षेत्रों में सहयोग को लेकर कई अहम समझौतों पर सहमति बनी।
बता दें कि पीएम मोदी इस समय अपनी सबसे लंबी विदेश यात्रा पर हैं, जो 9 जुलाई तक जारी रहेगी। इस दौरे में वे घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा करेंगे।
साथ ही वे 6 और 7 जुलाई को ब्राजील में आयोजित 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे। इस यात्रा से वैश्विक दक्षिण के देशों के साथ भारत के संबंधों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
Comments are closed.