“अगर आतंकवादी हमले होंगे, तो जवाब मिलेगा” – अमेरिका में जयशंकर ने पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी
(न्यूज़लाइवनाउ-India) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में आयोजित क्वाड सम्मेलन के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को तीखा संदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत आत्मरक्षा का पूरा अधिकार रखता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सख्त प्रतिक्रिया देगा।
अपनी चार दिवसीय अमेरिका यात्रा के दौरान बुधवार, 2 जुलाई 2025 को जयशंकर ने क्वाड समिट में भाग लेते हुए भारत के रुख को मजबूती से प्रस्तुत किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच से पाकिस्तान को सीधे तौर पर निशाने पर लेते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति स्पष्ट की।
कड़े लहजे में दिया जवाब
जयशंकर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि यदि भविष्य में भारत पर इस प्रकार के हमले दोहराए जाते हैं, तो भारत चुप नहीं बैठेगा — जवाब कड़ा और निर्णायक होगा। उन्होंने कहा कि यह संदेश पाकिस्तान तक साफ तौर पर पहुंचा दिया गया है।
वॉशिंगटन डीसी में अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक के बाद जयशंकर ने बताया कि इस बार भारत की वैश्विक सहभागिता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने एकजुटता से भाग लिया, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की एक सशक्त छवि बनी।
उन्होंने शशि थरूर, सुप्रिया सुले, कनिमोई, रविशंकर प्रसाद, जय पांडा, संजय झा, सलमान खुर्शीद, अनिल शर्मा और गुलाम नबी आजाद जैसे नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि सभी ने मिलकर भारत की आवाज को मजबूती दी है।
ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ नीति पर चर्चा
जयशंकर ने बताया कि उन्होंने क्वाड देशों के अपने समकक्षों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी और भारत द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध अपनाए गए कड़े रुख को भी साझा किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत दशकों से आतंकवाद का सामना कर रहा है और अब हर हमले का जवाब कड़ी कार्रवाई से दिया जाएगा — न केवल हमलावरों पर, बल्कि उन्हें सहयोग देने वालों पर भी।
उन्होंने यह भी दोहराया कि 7 मई को की गई सैन्य कार्रवाई का उद्देश्य यह स्पष्ट करना था कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
Comments are closed.