(न्यूज़लाइवनाउ-India) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के करोड़ों किसानों को दिवाली और भाई-दूज का तोहफा दे दिया है. उन्होंने देश के 8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 15वीं किस्त का आवंटन कर दिया है.
देश के करोड़ों किसानों को आज पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का आवंटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी में बिरसा मुंडा जयंती के अवसर किया. झारखंड के खूंटी में बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में बटन दबाकर करोड़ों किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए 2000 रुपये की रकम पहुंचाई. हर एक किसान के खाते में ये दो हजार रुपये की किसान सम्मान निधि डीबीटी के जरिए पहुंच गई है.
6,000 रुपये डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत के बाद से बेनेफिशयरीज किसानों को ट्रांसफर की गई कुल राशि 2.80 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से ज्यादा होने की उम्मीद है. 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई केंद्र सरकार की योजना के तहत चार महीने में तीन समान किस्तों में हर साल 6,000 रुपये डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) मोड के जरिए देश भर के किसान परिवारों के बैंक खातों में डाली जाती है. देश भर में अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2.61 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम दी जा चुकी है. यह वित्तीय मदद किसानों को उनकी खेती और दूसरी जरूरतों को पूरा करने में सहायता करती है.
बिरसा मुंडा जयंती पर पीएम मोदी ने यहां की जनजातीय और आदिवासी जनता के लिए 24,000 करोड़ रुपये की नई स्कीम को भी लॉन्च किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने खूंटी में कार्यक्रम में लगाए गए विभिन्न स्टालों पर जाकर वहां के स्थानीय उत्पादों का जायजा लिया और लोकल फॉर वोकल की सरकार की नीति को सपोर्ट किया.
18,000 करोड़ रुपये की राशि
15 नवंबर का दिन ‘जनजातीय गौरव दिवस’ (ट्राइबल प्राइड डे) के रूप में मनाया जाता रहा है. आज के ही दिन 15वीं किस्त के रूप में 18,000 करोड़ रुपये की राशि 8 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसानों के लिए पीएम मोदी ने जारी कर दी है. आज इस कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री ने महान जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी और जननायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव उलिहातू, झारखंड में उन्हें पुष्पांजलि भी अर्पित की. वहीं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आज रांची, झारखंड में स्थित भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा भी किया.
जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद थे. उनके साथ कई और मंत्री भी इस अवसर पर मौजूद रहे.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.