RCB Victory Parade Stampede: कर्नाटक क्रिकेट संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, बेंगलुरु भगदड़ कांड की नैतिक जवाबदेही स्वीकार की
(न्यूज़लाइवनाउ-Karnataka) केएससीए के सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ई.एस. जयराम ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरसीबी की आईपीएल ट्रॉफी जश्न के दौरान हुई अफरातफरी की नैतिक जवाबदेही स्वीकार की है।
11 लोगों की जान चली गई
बेंगलुरु में हुए हुर्द भगदड़ मामले के बाद विवादों में घिरे कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) से एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, केएससीए के सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ई.एस. जयराम ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरसीबी की आईपीएल ट्रॉफी जश्न के दौरान हुई अफरातफरी की नैतिक जवाबदेही स्वीकार की है। इस दर्दनाक घटना में 11 लोगों की जान चली गई थी।
इससे पहले, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) द्वारा 3 जून को राज्य सरकार को भेजा गया एक पत्र सार्वजनिक हुआ था। इस पत्र से यह जानकारी सामने आई कि संघ ने विधान सौधा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स को अनुमति दिलाने का अनुरोध किया था। पत्र में यह भी उल्लेख था कि कार्यक्रम से जुड़ी सभी तैयारियों और व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संबंधित कंपनी की होगी।
शंकर और जयराम ने एक साझा बयान में बताया कि उन्होंने गुरुवार रात को केएससीए अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बयान में कहा गया, “पिछले कुछ दिनों में घटित अप्रत्याशित और दुखद घटनाओं के मद्देनज़र, हमने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ में सचिव और कोषाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। हालांकि, इस पूरे मामले में हमारी भागीदारी बेहद सीमित थी।”
इससे पहले केएससीए अध्यक्ष रघुराम भट, सचिव शंकर और कोषाध्यक्ष जयराम ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रवेश और भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी संघ की नहीं थी। उन्होंने विधान सौध में आरसीबी के आईपीएल समारोह के आयोजन की अनुमति का अनुरोध किया था। विधान सौध परिसर में यह कार्यक्रम बिना किसी बड़ी अव्यवस्था के संपन्न हो गया, लेकिन एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर अप्रत्याशित स्थिति उत्पन्न हो गई। वहां आरसीबी के सोशल मीडिया पर साझा किए गए आमंत्रण के चलते भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे बाद में हटा लिया गया। इस कारण विजय परेड को रद्द करना पड़ा, हालांकि स्टेडियम के भीतर कार्यक्रम जारी रहा, भले ही बाहर भयावह घटना घट चुकी थी।
केएससीए द्वारा राज्य सरकार को भेजे गए पत्र के अनुसार, मेसर्स डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से यह आग्रह किया गया कि यदि 3 जून 2025 को होने वाले आईपीएल फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विजयी होती है, तो विधान सौधा ग्रैंड स्टेप्स पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह की योजना डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई जाएगी। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग से यह अनुमति मांगी कि कंपनी को इस आयोजन के लिए जरूरी सभी तैयारियों और व्यवस्थाओं की इजाजत दी जाए।
हाईकोर्ट से मिली तात्कालिक राहत
केएससीए अधिकारियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की याचिका पर सुनवाई के दौरान, न्यायमूर्ति एसआर कृष्ण कुमार ने अगली सुनवाई तक पुलिस को पदाधिकारियों के खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई करने से रोक लगा दी है। अदालत ने याचिकाकर्ताओं को जांच में पूरा सहयोग देने के भी निर्देश दिए हैं। एफआईआर रद्द करने संबंधी याचिका की अगली सुनवाई 16 जून को निर्धारित की गई है। साथ ही, हाईकोर्ट ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को ‘स्टेटस रिपोर्ट’ प्रस्तुत करने का आदेश दिया है, जिस पर 10 जून को सुनवाई होगी।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.