(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : रूस का दावा है कि यह मिसाइल दुनिया के किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम के पकड़ में नहीं आती है। रूस ने एक बार में 15 परमाणु बम ले जाने में सक्षम सरमत या सतान-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल मात्र 6 मिनट में ब्रिटेन को तबाह कर सकती है।
मिसाइल परीक्षण रूस के व्यापक सैन्य अभ्यास का हिस्सा है। यूक्रेन युद्ध के बीच रूस ने नई हाइपरसोनिक परमाणु मिसाइल सतान-2 का परीक्षण कर दुनिया को अपनी महाविनाशक ताकत का अहसास कराया है। यह मिसाइल 25 हजार किलोमीटर प्रतिघंटे की तूफानी रफ्तार से हमला करती है। रूस के कर्नल जनरल सर्गेई काराकेइव ने कहा कि RS-28 सरमत मिसाइल का परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा है। यह इस मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण है।
जनरल सर्गेई ने यह नहीं बताया कि इस मिसाइल का परीक्षण कब और कहां पर किया गया। इससे पहले इसी महीने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बारे में कहा गया था कि वह साल के अंत तक अपनी अपराजेय मिसाइल के दूसरे परीक्षण की योजना बना रहे हैं। रूस ने इससे पहले अपनी इस हाइपरसोनिक मिसाइल का जमकर बखान किया था। यह 1 मिसाइल ही अपने साथ 15 वारहेड ले जा सकती है और दुश्मन के कई लक्ष्यों को परमाणु बम गिराकर तबाह कर सकती है।
जनरल सर्गेई ने यह नहीं बताया कि इस मिसाइल का परीक्षण कब और कहां पर किया गया। इससे पहले इसी महीने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बारे में कहा गया था कि वह साल के अंत तक अपनी अपराजेय मिसाइल के दूसरे परीक्षण की योजना बना रहे हैं। रूस ने इससे पहले अपनी इस हाइपरसोनिक मिसाइल का जमकर बखान किया था। यह 1 मिसाइल ही अपने साथ 15 वारहेड ले जा सकती है और दुश्मन के कई लक्ष्यों को परमाणु बम गिराकर तबाह कर सकती है।