वाराणसी एयरपोर्ट पर हंगामा: रनवे की ओर बढ़ रहे विमान का इमरजेंसी दरवाज़ा खोलने की कोशिश, यात्री उतारा गया

(न्यूज़लाइवनाउ-UP) वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक यात्री ने एप्रन से रनवे की तरफ बढ़ रहे विमान का आपातकालीन द्वार खोलने का प्रयास किया।

क्रू सदस्यों ने स्थिति को तुरंत संभालते हुए यात्री को रोक लिया और सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया। घटना के चलते उड़ान लगभग एक घंटे देर से रवाना हो सकी।

सोमवार को मुंबई के लिए रवाना होने वाली अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट क्यूपी 1497 एप्रन से रनवे की दिशा में अग्रसर थी। तभी एक यात्री की संदिग्ध हरकत पर क्रू मेंबर की नज़र पड़ी। उन्होंने तुरंत पायलट को जानकारी दी। पायलट ने क्षण भर में एटीसी से संपर्क कर विमान को वापस एप्रन पर ले जाने का निर्णय लिया।

एप्रन पर लौटने के बाद संबंधित यात्री सहित उसके सहयात्री को उतरवाकर सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा गया। सुरक्षा दल ने पूछताछ के साथ-साथ विमान की भी विस्तृत जाँच की, जिसके कारण उड़ान को प्रस्थान करने में देरी हुई।

तत्काल पायलट को सूचित किया

जानकारी के मुताबिक, अकासा एयर का विमान क्यूपी 1498 मुंबई से शाम 4 बजे उड़ान भरकर लगभग 6:20 बजे वाराणसी पहुँचा था। इसके बाद यही विमान क्यूपी 1497 बनकर 6:45 बजे मुंबई के लिए प्रस्थान करने वाला था।

जौनपुर के यात्री ने किया दरवाज़ा खोलने का प्रयास
गौरा बादशाहपुर (जौनपुर) निवासी सुजीत सिंह नामक यात्री द्वारा इमरजेंसी डोर खोलने का प्रयास किया गया था। जैसे ही यह हरकत क्रू की निगाह में आई, उन्होंने तत्काल पायलट को सूचित किया। विमान को वापस एप्रन लाने के बाद पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी गई। सभी औपचारिकताओं और सुरक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद विमान लगभग एक घंटे की देरी से दोबारा उड़ा।

Comments are closed.