न्यूज़लाइवनाउ – टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ खूब टीआरपी बटौर रहा है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां घर में तो कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से नाराज चलते ही रहते हैं, लेकिन इस बार शो के होस्ट सलमान खान हाउसमेट्स से नाखुश नजर आए हैं. इसकी एक झलक सामने आए प्रोमो में देखने को मिली है.
टीवी का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 17’ के हर वीकेंड के वार पर सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आते हैं. लेकिन इस बार भाईजान सदस्यों से नाराज नजर आए हैं और उनपर जमकर बरसे हैं. कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीकेंड के वार का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में भाईजान सभी घरवालों पर भड़कते नजर आ रहे हैं. साथ ही वे सभी सदस्यों को खूब खरी-खोटी भी सुना रहे हैं.
फूटा सलमान खान गुस्सा
वीडियो में सलमान कहते सुनाई दे रहे हैं कि- ऐसे बहुत से लोग हैं इस घर में जो मुझे गलत समझते हैं. समझिएगा इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं किसी चीज एक्सप्लेनेशन देता नहीं हूं और मुझे यहां पर आकर ज्ञान देने और समझाने का कोई शौक नहीं है. मैंने आपको पैदा नहीं किया, आप मेरे बच्चे नहीं हो.
सलमान आगे कह रहे हैं कि- आपकी बदत्तमिजियों में मुझे को इंट्रेस्ट नहीं है. जाओ भाड़ में जाओ. इस दौरान सलमान काफी गुस्से में लग रहे हैं. वहीं, ये सब बाते सुन सभी घरवालें के भी तोते उड़ गए हैं.
इस प्रोमो के देखकर ऐसा लग रहा है कि सलमान अनुराग की शिकायत से नाराज है और उन्हें ये बातें सुनाकर तंज अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. दरअसल, अनुराग ने बिग बॉस सलमान की शिकायत करते हुए कहा था कि वे उनकी ब्रोसेना का बार-बार जिक्र करके उनका मजाक उड़ाते हैं. अब सलमान के गुस्से की कोई भी वजह है ये तो आज के एपिसोड में पता चलेगा.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.